ग्राम पंचायतों में केन्द्रीय योजनाओं का होगा बुनियादी सत्यापन, दो सदस्यीय मॉनीटरिंग टीम पहुंची ललितपुर

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ललितपुर में भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई येाजना, डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकाड्र्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम एवं पंचायतों के बुनियादी सत्यापन का कार्य एक दो सदस्यीय नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम द्वारा कराने का निर्णय लिया गया है। उक्त सत्यापन के लिए डा.कैलाश एस. मौंधे तथा आनन्द शर्मा की सदस्यता वाली दो सदस्यीय नेशनल लेवल मॉनिटरिंग टीम जनपद में विभिन्न विभागों तथा विभिन्न ग्रामों में जाकर 30 जनवरी 2018 तक सत्यापन का कार्य करेगी।

              सोमवार को नेशनल लेवल मानिटर डा.कैलाश एस.मौंधे द्वारा प्रभारी जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समिति के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। ग्रामीणों के विचार जानने तथा योजनाओं में सुधार लाने के सुझावों के साथ-साथ विभिन्न समस्याओं की जनसुनवाई भी की जायेगी। नेशनल लेवल टीम द्वारा 24 जनवरी को, मसौराखुर्द तथा निवाई, विकासखण्ड महरौनी में 25 जनवरी को मिदरवाहा, सौजना, पड़वां तथा विकास खण्ड तालबेहट में 29 जनवरी को वनगुवांकलां, चुरावनी तथा पवा में विभिन्न योजनाओं के स्थलीय सत्यापन का निर्णय लिया गया है। टीम ने सोमवार को ग्राम दैलवारा में स्थलीय सत्यापन भी किया जायेगा। बैठक में सीएमओ डा.प्रताप सिंह, पीडी डीआरडीए बलिराम वर्मा, डीसी मनरेगा जयसिंह यादव, डीसी एनआरएलएम इन्द्रमणि त्रिपाठी, कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रिंकू सिंह राही, डीआईओएस वीरेन्द्र कुमार दुबे, डिस्ट्रिक कॉओर्डिनेटर कौशल विकास मिशन योजना मानसिंह भारती, जिला सूचना अधिकारी पीयूष चन्द्र राय एवं सम्बंधित विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


                                                                         ---जनप्रिय ललितपुर न्यूज