हरदोई में यूपी बोर्ड के प्रश्नपत्र का बंडल गायब

  • हरदोई में यूपी बोर्ड के प्रश्नपत्र का बंडल गायब होने का मामला,
  • अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल का बयान,
  • जिस विषय के पेपर का बण्डल गायब हुआ उस पेपर की परीक्षा दूसरे सेट से कराई जायेगी- संजय अग्रवाल,
  • परीक्षा की शुचिता पर नहीं पड़ने देंगे असर,
  • शिक्षा विभाग के अधिकारीयों की टीम ने हरदोई जाकर की मामले की जांच, कॉलेज को भेजे थे 11 बंडल लेकिन पहुंचे सिर्फ 10,
  • मामले में जो भी दोषी होगा उस पर करेंगे सख्त कार्रवाई- संजय अग्रवाल,
  • कल की तिथि में जितने भी कॉलेजों को भेजे गए प्रश्नपत्र सभी के यहाँ टीम ने की जांच,
  • फ़िलहाल पता नहीं चला कहा गायब हो गया परीक्षा का बंडल ।


                      हरदोई में बोर्ड परीक्षा के गायब हुए प्रश्नपत्र के बंडल ने जिले के अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सरकार भी इस मामले में गंभीर है। शासन के निर्देश पर दो दिनों से जेडी सुरेंन्द्र तिवारी ढेरा डाले हैं, लेकिन अभी तक यह नहीं पता चला है कि कितने विषयों के प्रश्नपत्र गायब हुए हैं। वही जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर जिस विद्यालय के लिए प्रश्नपत्र ले जाने में बंडल गायब हुआ वहां के प्रधानाचार्य के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
                       30 जनवरी को जीआईसी कॉलेज से कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित वीरांगना लक्ष्मी बाई स्कूल को 11 प्रश्नपत्र के बंडल दिए गए थे जिसमें एक प्रश्न पत्र का बंडल गायब हो गया था। तभी से विभागीय जांच चल रही थी, लेकिन गुरुवार को जब लखनऊ से जेडी इस मामले की जांच करने पहुंचे तो मामला प्रकाश में आया। पूरे मामले की गहन छानबीन चल रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि कितने प्रश्न पत्रों के बंडल गायब हुए हैं। वही इस मामले को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर वीरांगना लक्ष्मी बाई स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद के खिलाफ कोतवाली शहर में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।वही जिले के सभी परीक्षा केंद्रों से गोपनीय तरीके से गायब प्रश्न पत्र के बंडल का पता लगाया जा रहा है। दो दिनों से जेडी सुरेन्द्र तिवारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमे हुए हैं।