आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय की पाठशाला

देश के अधिकतर लोग देवनागरी लिपि में 'Vaccine' की वर्तनी का अशुद्ध लेखन कर रहे हैं और उच्चारण भी।
इसकी शुद्ध वर्तनी 'वैक्सिन' है, जिसे हिन्दी में 'टीका' कहते हैं। कृपया इसके वर्तनी-प्रयोग करते समय अपनी जागरूक दृष्टि का परिचय दें।
आप अँगरेज़ी-लेखन के समय 'Vaccine' का प्रयोग करें और हिन्दी-लेखन के समय 'टीका' का।