पीड़ित को सिपाही ने छक्का बोल किया अपमानित

भरवारी, कौशांबी : कोखराज थाना क्षेत्र स्थित हाईवे मार्ग पर शहजादपुर चौकी के एक सिपाही ने पीड़ित को छक्का बोलकर अपमानित किया है। पीड़ित ने पुलिस महानिरीक्षक सहित जिले के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैै ।

राम नारायण त्रिपाठी पुत्र देवता दीन निवासी निधियावां कल्याणपुर बाजार से 20 सितंबर को फैसन प्रो यूपी 73 के 4005 बाइक चोरी हो गई थी। मुकदमा अपराध संख्या 0552 धारा 379 की विवेचना चौकी इंचार्ज को दी गई। पीड़ित को चौकी बुलाया गया। चौकी पर मौजूद सिपाही दीपक दुबे ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसे छक्का कहा । पीड़ित शिकायत लेकर चौकी पर आ गया है । दोनों में काफी कहासुनी हुई । इसके बाद पीड़ित सिपाही के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है ।

पीड़ित का आरोप है कि उसने पितृ-पक्ष के बाद दाढ़ी बाल बनवा दिया था। उसका चेहरा साफ सुथरा लग रहा था। सिपाही ने मुझे अपशब्द बोल कर कलंकित किया है। सिपाही की तानाशाही है।

भरवारी से शिव सागर पटेल की रिपोर्ट