एक सप्ताह बाद भी नहीं बदला गया फुंका ट्रांसफार्मर, उपभोक्ता परेशान

सिराथू, कौशाम्बी : सिराथू तहसील के अंतर्गत अंदावां पावर हाऊस के बम्हरौली गाँव में सात दिन बाद भी फुंका ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग द्वारा बदला नहीं जा सका है। हरिजन मोहल्ले की बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को भीषण गर्मी और पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।

ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर कई बार शिकायतों के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। इससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। बम्हरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हरिजन मोहल्ले में स्थित 25 के वी का ट्रांसफार्मर बीते एक हफ्ता पहले रात्रि में जल गया था। सात दिन बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से अभी तक नहीं बदला गया। सात दिनों से बिजली न होने से मुहल्लेवासी इस भीषण गर्मी व ऊमस में काफी परेशान हैं। वही विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से लोग आजिज हैं।बिजली के न रहने से लोग पानी पीने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। पेयजल की अपार संकट झेल रहे हैं।

उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा 24 घंटे में जले ट्रांसफार्मर बदल जाने का आदेश को भी विद्युत विभाग के कर्मचारी ठेंगा दिखा रहे हैं। लेकिन शासनादेश की विद्युत विभाग के कर्मचारी धज्जियाँ उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। कर्मचारियों की मनमानी से विद्युत उपभोक्ता धरना प्रदर्शन करने के लिए मन बना लिये है।