एएनएम और आशा कोविड19 आपदा को देखते हुए ईमानदारी से करें कर्तव्य का निर्वहन

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वितीय डा0 सुशील कुमार से कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु पूर्व में ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में वार्डवार निगरानी समितियों का गठन किया जा चुका है तथा एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर से निगरानी समिति के सदस्यों को फोन कराने पर स्पष्ट हुआ है कि निगरानी समितियों की प्रमुख एवं महत्त्वपूर्ण सदस्य ए0एन0एम0 तथा आशा पूर्ण सक्रिय नहीं है।

उन्होने डा0 सुशील कुमार को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित करा लें कि ए0एन0एम0 एवं आशा से निगरानी समिति के दायित्वों का पूर्ण तत्परता से निर्वहन करायें और भविष्य में शिथिलता पाये जाने पर संबंधित ए0एन0एम0 व आशा के विरुद्ध अपने स्तर से प्रभावी कार्यवाही करें।