आज अगरतला में एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि त्रिपुरा में पार्टी को मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के प्रयासों को जाता है । दोनों नेताओं के साथ अन्य नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों को श्री राममाधव ने बधाई दी है ।
चुनाव परिणाम बताते हैं कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने जनजातीय आधारित क्षेत्रों से अधिकांश सीटें हासिल की है । 20 जनजाति आरक्षित सीटों में से 13 सीटों पर भाजपा गठबंधन ने जीत हासिल की है । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने इस परिणामों को ऐतिहासिक बताया । उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में एक स्थिर सरकार प्रदान करने में भाजपा प्रतिबद्ध है । त्रिपुरा में मिली जीत को सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा को अभूतपूर्व बताया है। वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि वह त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में हुई पराजय की सावधानी से जांच करेगी और आवश्यक कदम उठाएगी ।