थाना अलापुर पुलिस ने लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट का माल व अवैध शस्त्र समेत 04 शातिर किए गिरफ़्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30.12.2019 को प्रभारी निरीक्षक अलापुर कृष्णगोपाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 416/19 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का 24 घंटे के अंदर ही सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुठिया के पास लूट की योजना बनाते हुए 04 शातिर अभि0गण 1. संतोष पुत्र बाबूराम नि0 ग्राम मालो थाना कलान जनपद शाहजहांपुर, 2. अमित पुत्र सुक्खन, 3. कपिल पुत्र समय सिंह नि0गण कस्बा व थाना गंगानगर जनपद मेरठ, 4. गुरमीत सिंह उर्फ सुनील पुत्र किशनलाल नि0 कैथला थाना कादरचौक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस, 03 नाजायज चाकू तथा मु0अ0सं0 416/19 उपरोक्त से सम्बन्धित इंडिगो कार UP12AA 1333, मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, एटीएम कार्ड एवं 4000/-रु0 नगद बरामद हुए । गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 419/19 धारा 398 भादवि, मु0अ0सं0 420/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 421/19, 422/19, 423/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

दिनांक 29.12.2019 को थाना अलापुर क्षेत्रांतर्गत कस्बा सखानू के पास 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कार में बिठाकर लूट लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 416/19 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । पुलिस टीम द्वारा की गयी गहन पूछताछ में गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि हम चारों व्यक्तियों ने शाम के समय गौरी शंकर मंदिर से एक व्यक्ति को लिफ्ट देकर लूटपाट कर अलापुर पैट्रोल पम्प के पास धक्का देकर छोड दिया था । आज हम लोग फिर से लूट की योजना बना रहे थे कि आपने गिरफ्तार कर लिया ।