कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल पर भारतीय जनता पार्टी ने आर्थिक कदाचार के लगाए गम्भीर आरोप

कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल पर भारतीय जनता पार्टी ने भूमि खरीद में कथित रूप से अनियमितताओं में लिप्‍त होने का आरोप लगाया है। भाजपा की वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने नई दिल्‍ली में मीडिया की खबरों के हवाले से आरोप लगाया कि श्री सिब्‍बल ने ऐसे व्‍यक्ति से भूमि खरीदी जो मनी लांड्रिंग मामले में अभियुक्‍त है। इस व्‍यक्ति के खिलाफ तब की सरकार का सीबीआई का एक केस चल रहा था। इस व्‍यक्ति के संदर्भ में साउथ अफ्रीकन जर्नलिस्‍ट ने और न्‍यूज पेपर साइड्स ने खुद कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग कर रहे हैं। तब भी कपिल सिब्‍बल जी इनके साथ कोई भी इक्‍नोमिक एक्‍ट‍ीविटी क्‍यों करना चाहते थे। क्‍या ये राहुल गांधी को मंजूर है। उधर, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिब्बल ने माना कि उन्होंने कंपनी की ज़मीन खरीदी है लेकिन इसमें कुछ भी गलत नहीं है।