सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है :- कुमकुम शर्मा

विगत 01 से 11 दिसम्बर 2018 तक क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र लखनऊ उ0प्र0 द्वारा दयानन्द इण्टर कालेज सुरसा में आयोजित ढोला मारू की कार्यशाला का शुभारम्भ सहायक सूचना निदेशक कुमकुम शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्र्यपर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया ।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि यह एक प्राचीन विद्या है जो हमारे समाज से लुप्त हो गयी है और विद्या को फिर से जागृत करने की आवश्यकता है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए ।