डॉ. राजेश पुरोहित अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के अध्यक्ष चुने गये

भवानीमंडी : अखिल भारतीय साहित्य परिषद् भवानीमंडी की नयी कार्यकारिणी का गठन रविवार को श्री कृष्णम् सङ्गीत अकादमी में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र आचार्य राजन, उपाध्यक्ष उर्मिला औदीच्य, दिनेश भदौरिया, राकेश थावरिया, महामंत्री अरुण कुमार गर्ग, कोधाध्यक्ष हिमांशु चतुर्वेदी, सह सचिव अमनदीप सिंह व श्रीकांत ओझा, संयुक्त सचिव संजय श्रीमाल, मीडिया प्रभारी भँवर सिंह कुशवाह व लोकेश मकवाना, महिला संयोजक राजेश कुमारी चौरसिया एवं वरिष्ठतम साहित्यकार अब्दुल मलिक खान, कौशल शर्मा कैलाश, रवि रमेश पंवार, निर्मल औदीच्य और दर्शन सिंह होरा चुने गए।

कार्यक्रम में सरस्वती वंदना शिवांगी घोरले एवं हरनीश कौर ने की। काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि देवमित्र कानूनगो, विशिष्ट अतिथि कौशल शर्मा, रमनबिहारी ओझा, रमेश पंवार रहे।

काव्य गोष्ठी में बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा, कवयित्री उत्साह जैन, संजय श्रीमाल, कोशल शर्मा, अरुण गर्ग, राजेन्द्र आचार्य राजन, दिनेश भदौरिया, सुनील राठौर, भेरुलाल नागर, नखराला कवि बन्धु, भैरू चौहान, शोभाराम नागर, शोभित, रमेश पंवार, हिमांशु चतुर्वेदी, श्रीकांत ओझा, आशारानी जैन, दर्शन सिंह जी, अमनदीप सिंह जी, राजेश कुमारी चौरसिया, रज्जाक राही, मंसूरी कृपाशंकर सिंह ने काव्यपाठ किया।

काव्य गोष्ठी के पहले वरिष्ठ साहित्यकार रमेश पंवार एवं कौशल शर्मा को शाल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही डॉ. विवेक आचार्य व आदीश आचार्य का पुष्पाहार पहना कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री कृष्णम संगीत अकादमी के विद्यार्थी जिन्होंने राज्य स्तर पर शास्त्रीय संगीत में सम्मान प्राप्त किया, उन्हें भी प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । सम्मानित होने वालों में रहतप्रीत कौर, रवलीन कौर, देवांश चतुर्वेदी, पुरूषोत्तम भट्ट, अंकुश कुमावत, अरमीत सिंह, हरनीश कौर नाम प्रमुख हैं। मंच संचालन अरुण कुमार गर्ग व हिमांशु चतुर्वेदी ने किया।