● आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय
जो जाहिल विश्व-चैम्पियन भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के ‘भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस’ मे शामिल हो जाने से उसे ‘भारत की बेटी’ मानने से इन्कार कर रहे हैँ, क्या वे बता सकते हैँ– योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट (पहलवान), राज्यवर्द्धन सिंह राठौर (निशानेबाज़), संदीप सिंह (हॉकी-खेलाड़ी), लता मंगेश्कर, हेमा मालिनी (फ़िल्म) इत्यादिक ‘भारतीय जनता पार्टी’ मे शामिल होनेवालोँ को क्या कहना चाहेँगे?
बहरहाल, धनुष से तीर निकल चुका है, जोकि ‘भारतीय जनता पार्टी’ के नेतृत्व को घायल करना शुरू कर दिया है, जिसका परिणाम हरियाणा-चुनाव मे इस समय मुक़ाबला ६० (भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस) और ४० (भारतीय जनता पार्टी) के अन्तर को बता रहा है।
सच तो यह है कि एक बलात्कारी और हत्यारे राजनेता ने विनेश फोगाट के विरुद्ध घोर आपत्तिजनक वक्तव्य सार्वजनिक कर, हरियाणा की महान् बेटी के रूप मे स्थापित करनेवाली वहाँ की जनता की भावना-संवेदना के साथ न बरदाश्त की जानेवाली छेड़ख़ानी कर दी है, जिससे ‘भारतीय जनता पार्टी’ के लिए मुश्किलात पैदा हो चुका है।
दूसरी ओर, हरियाणा मे भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व ने अपने १० वर्षोँ के शासनकाल मे वहाँ के युवावर्ग को नौकरी और रोज़गार देने मे अक्षम रही है, जिससे उसका आक्रोश और क्षोभभरा आन्दोलन पूरे हरियाणा मे दिख रहा है।
एक अन्य विशेष बात यह है कि जबसे हरियाणा मे चुनाव की घोषणा की गयी है, उद्घाघाटन-बहादुर नरेन्द्र मोदी एक बार भी प्रचार करने के लिए नहीँ गये हैँ और न ही अपनी नीति और नीयत के अनुसार, वहाँ जनहित मे किसी प्रकार की घोषणा, शिलान्यास आदिक कर पाये हैँ।
हमारे विश्वसनीय स्रोतोँ से ज्ञात हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी के आन्तरिक सर्वेक्षण से खुलासा हुआ है कि हरियाणा मे उसे २० से २५ सीटेँ मिल रही हैँ।
(सर्वाधिकार सुरक्षित– आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज; ८ सितम्बर, २०२४ ईसवी।)