फ्रांस ने भेजा ऑक्सीजन जनरेटर, मात्र 18 घंटे में हुआ क्रियाशील

पूर्वी दिल्ली के नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को फ्रांसीसी दूतावास ने डोनेट किया ऑक्सीजन जनरेटर

24 घंटों में 40 से 60 लीटर तक के 48 सिलिंडरों को भर सकता है।

6 मई, नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर झेल रहे दिल्ली के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। फ्रांसीसी दूतावास की तरफ पूर्वी दिल्ली के नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को एक ऑक्सीजन जनरेटर भेजा गया है। बड़ी बात यह है कि जनरेटर ने भारत पहुंचने के 18 घण्टे के भीतर ही काम करना शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को फ्रांसीसी दूतावास से एक ऑक्सीजन जनरेटर डोनेट करने के प्रस्ताव का ईमेल मिला। मेल में कहा गया कि वे नारायणा हेल्थकेयर बैंगलोर को ऑक्सीजन जनरेटर भेजना चाहते हैं। इसके जवाब में अस्पताल ने यह अनुरोध करते हुए लिखा कि जनरेटर को दिल्ली के लिए भेजा जाए, क्योंकि यहां ऑक्सीजन का संकट ज्यादा है, इसकी वजह से लोगों की जानें जा रही हैं। 

आमतौर पर अप्रूवल और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया में महीनों लग जाते थे, लेकिन कोरोना की गंभीरता को देखते हुए फ्रांसीसी सरकार ने संकट का सामना करने के लिए एक दिन के भीतर ही ऑक्सीजन जनरेटर भेज दिया। यह रविवार की सुबह लगभग 6:30 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गया था। इसको सौंपने में तीन घंटे लग गए। 

नारायणा हेल्थकेयर के अध्यक्ष डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी ने कहा कि अस्पताल की टीम को पहले से ही जनरेटर की स्थापना के लिए जगह मिल गई थी। ऑक्सीजन जनरेटर को रविवार शाम 8:30 बजे तक स्थापित कर लिया गया था और शाम 9:30 बजे ट्रायल रन शुरू किया गया था। 

प्रतिदिन 13 लाख लीटर ऑक्सीजन की होती है आवश्यकता
डॉ. शेट्टी ने फ़्रांसिसी दूतावास का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “अस्पताल को प्रतिदिन 13 लाख लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, जिसकी मांग अस्पताल में दो मौजूदा कन्संट्रेटर द्वारा पूरी की जा रही थी। हालांकि अतिरिक्त आवश्यकता के लिए उन्हें बाहरी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भर रहना पड़ता था। नए ऑक्सीजन जनरेटर के आने से अस्पताल अब सभी जरूरतों को पूरा करने और अधिक जीवन बचाने में मदद करेगा।”

24 घंटे में भर सकते हैं 48 सिलिंडर
नारायणा हेल्थ के क्षेत्रीय निदेशक कमांडर नवनीत बाली ने कहा कि “भारत में लैंडिंग के 18 घंटे के भीतर और हॉस्पिटल पहुंचने के 12 घंटे के अंदर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र पूरी तरह से चालू हो गया और अस्पताल में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो गया।” उन्होंने कहा कि “फ्रांसीसी सरकार द्वारा दान किया गया जनरेटर 24 घंटों में 40 से 60 लीटर तक के 48 सिलिंडरों को भर सकता है।” बाली ने कहा कि “अब हम और ऑक्सीजन बेड जोड़ने के बारे में सोच सकते हैं।”