जे. डे. हत्याकांड में गैंगस्टर छोटा राजन सहित नौ लोगों को आजीवन कारावास

मुम्बई की मकोका अदालत ने वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के आरोप में गैंगस्टर छोटा राजन सहित नौ लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायाधीश समीर अडकर ने इसी मामले में दो अन्य आरोपियों – पूर्व पत्रकार जिग्ना वोरा और पॉलसन जोसेफ को बरी कर दिया। अदालत ने सभी अभियुक्तों पर 26-26 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। 2015 में इंडोनेशिया के बाली हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर भारत लाये गये छोटा राजन को ये पहली बड़ी सजा सुनाई गई है। 11 जून, 2011 को ज्योतिर्मय डे की पोवाई में मोटर साइकिल से अपने घर जाते समय गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।