शख़्सियत (बाल प्रतिभा)- कत्थक नृत्यांगना तमन्ना पोखरिया कम उम्र में बिखेर रहीं नृत्य कला की चमक

  प्रतिभाएं किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। देश की कई ऐसी बाल प्रतिभाएं है जिन्होंने छोटी सी उम्र में अपनी कला से जादू बिखेरा है। आज हम ऐसी ही प्रतिभा से आपका परिचय करा रहे जिसने अपने कत्थक डांस से अलग पहचान बनाई है।

दिल्ली की बाल प्रतिभा तमन्ना पोखरिया का जन्म 9 मार्च 2009 को हुआ। उनके पिता का नाम वीरेन्द्र सिंह पोखरिया तथा माता का नाम सुनीता पोखरिया है। पिता एन डी टी वी न्यूज़ चैनल में कार्यरत है। माता गृहिणी है। तमन्ना महज़ 11 वर्ष की है। ये अभी राधाकृष्णन विद्या निकेतन में कक्षा सातवी की छात्रा है। ये चार वर्ष की तब से ही श्री शिवांजलि नृत्य अकादमी में पूनम नेगी जी से कत्थक नृत्य सीख रही है। तमन्ना का बचपन से एक ही सपना है कि वो कत्थक की कोरियोग्राफर बने। इसी बात को लेकर वो कत्थक पर काफी ध्यान दे रही है।

तमन्ना काफी जगह प्रतिभाग भी कर चुकी है। उन्होंने प्रभात प्रेस्टीजियस अवार्ड,डांस विद इंडिया का ख़िताब ,इंडियास डांस आइडल का फर्स्ट रनर अप, स्वर सागर फेडरेशन परफोर्मिंग आर्ट्स दिल्ली स्टेट चेम्पियनशिप फर्स्ट पोजिशन भी अपने नाम कर चुकी है। इसी के साथ वह डांसिंग सुपर हीरो में फर्स्ट रनर अप, डांस कॉप्स इंडिया क्लासिकल विनर रुद्रपुर, नेशनल चैंपियनशिप ऑफ क्लासिकल डांस फर्स्ट पोजीशन, नोएडा डांस चैंपियनशिप विनर, डांस फेस्टिवल सोलो डांस कॉम्पेटिशन फर्स्ट पोजीशन जूनियर केटेगरी, फाइंड न्यू स्टार सोलो डांस कॉम्पिटिशन, नेशनल डांस चैंपियनशिप, थिरकन सोलो डांस चैंपियनशिप, डांस स्टार चैंपियनशिप नोएडा, बिग डांस चैलेंज गुरुग्राम, थर्ड इंटरनेश्नल क्लासिकल डांस कॉम्पेटिशन जैसे अनेकों खिताब अपने नाम कर चुकी है।

डॉ. राजेश कुमार शर्मा”पुरोहित”
श्रीराम कॉलोनी,भवानीमंडी