कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही

कौशांबी। जनपद कौशांबी में लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया,चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। जिनमें 180 वाहनों का eचालान किया गया एवं 25 वाहनों का चालान कर 10500 रु0 सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 38 व्यक्तियों से 6500 रुपये जुर्माना वसूला गया ।

निरोधात्मक कार्यवाही मे 19 अभियुक्त गिरिफ़्तार

कौशांबी। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री अभिनन्दन के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझनपुर से 04, थाना पश्चिम शरीरा से 02, थाना पूरामुफ्ती से 01, थाना कोखराज से 11, थाना सैनी से 01 सहित कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय को किया गया।