स्वर्गीय राम आसरे वर्मा किसानों के सच्चे शुभचिंतक व हितैषी:नरेश उत्तम पटेल

           लखनऊ- गांधी भवन में स्वर्गगीय राम आसरे वर्मा विचार मंच के तत्वावधान में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम आसरे के 79 में जन्म दिवस पर किसानों की दुर्दशा एवं दिशा पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मौजूद रहे।
          इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने स्वर्गीय रामासरे वर्मा को किसानों का सच्चा हितेषी एवं शुभचिंतक बताया।उन्होंने कहा कि उनकी बेटी डॉक्टर मीना वर्मा ने स्वर्गीय वर्मा के नाम से विचार मंच के माध्यम से किसानों मजलूमों नौजवानों की सेवा कर रही हैं यह एक अच्छी पहल है।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री वर्मा एक सिद्धांतिक विचारक थे और श्री वर्मा के मिशन को आगे बढ़ाने में समाजवादी पार्टी समाज सेवा और राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने मे सहयोग करेगी।उन्होंने कहा कि समाजवादी मुखिया मुलायम सिंह व अखिलेश यादव के बारे में सभी लोग जानते हैं उनकी राजनीति की कार्यशैली भी स्वर्गीय रामआसरे वर्मा विचार मंच को आगे बढ़ाने में मार्गदर्शन करेगी।।
        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर मीना वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय रामआसरे वर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब यहां पर किसानों की दुर्दशा पर अच्छे कार्य किए जाएं इस संबंध में हमारे द्वारा जो प्रस्ताव पार्टी के समक्ष रखा है उनको पार्टी मंच पर विचार सरकार के सामने उठाकर पूरा करवाने के लिए बाध्य करे।कहाकि पहली मांग है किसान जो भी फसल बोते हैं उसका पूरा दाम सरकार के पास रहता है इसलिए सरकार किसान की फसल का मुआवजा तथा उसकी प्रीमियम सरकार जमा करें वह नुकसान होने पर सरकार बीमा का पैसा दिलाएं दूसरी मांग है कि सरकार के पास इस बात का आंकड़ा हो कि किसान कितने क्षेत्र में कौन सी फसल हो रहा है और उनका अनुमानित उत्पादन क्या होगा सरकार किसान की फसल का लाभकारी मूल्य तय करें तथा यदि बाजार से उसका मूल्य नहीं मिला है तो सरकार उसका पूरा लाभकारी मूल्य दे।
         कार्यक्रम में नरेंद्र वर्मा पूर्व मंत्री के साथ एमएलसी कांति सिंह आरपी निरंजन के के त्रिपाठी शकील अहमद शराफत अली रघुनंदन सिंह काका अनिल सिंह आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम को मनीष सिंह राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी युवजन सभा तथा EX. MLC SP SINGH ने भी संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रमा निरंजन एमएलसी ने की तथा संचालन डॉ अंशु केडिया राकेश सर प्रोफ़ेसर ने किया ।