तेज रफ्तार आलू लदे ट्रक ने बाइक सवार सब्जी विक्रेता को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

IV 24 न्यूज नगर पंचायत अजुहा से संतोष कुमार की खास रिपोर्ट

अजुहा कौशांबी। सैनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अजुहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 2 भोला चौराहा पार कर रहे बाइक सवार सब्जी विक्रेता को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही सड़क पर गिरे वृद्ध के सिर को चलते हुए ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर पंचायत अजुहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज 11 मार्च की प्रातः लगभग 6:00 बजे अपने घर से हरी सब्जियों को मोटरसाइकिल में लादकर हरीश चंद्र मौर्य उर्फ हरि उम्र लगभग 56 वर्ष पुत्र सुदामा निवासी महजा का पुरवा मजरा ग्राम सभा कानेमई थाना सैनी जनपद कौशांबी सब्जी मंडी सैनी ले जाने के लिए भोला चौराहा पार कर ही रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार आलू लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। सड़क पर गिरे सब्जी विक्रेता के सिर पर चलते हुए ट्रक चालक भाग गया। उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उप निरीक्षक मनोज कुमार राय मय हमराही घटनास्थल पर पहुंच मृतक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उप निरीक्षक मनोज कुमार राय ने पीआरवी जवानों को सड़क दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक के पीछे लगाया। ट्रक सैनी चौराहे में खड़ा करके ट्रक चालक अख्तर अली पुत्र रहमान मियां निवासी झारखंड तथा क्लीनर बस स्टॉप की ओर भाग रहे थे। पीछे लगे पीआरबी जवान हेo कांo ब्रजकिशोर कांo भगत सिंह चालक विनय मिश्रा दौड़ाकर चालक और क्लीनर को पकड़ सैनी थाना के हवालात में डाल दिया गया। मृतक सब्जी विक्रेता को एकमात्र पुत्री है। जिसका विवाह राजेंद्र कुमार मौर्य पुत्र गया प्रसाद वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर अजुहा थाना सैनी के साथ हुआ था। मृतक के एक भी पुत्र न होने के कारण दामाद राजेंद्र कुमार मौर्य तथा इनकी पत्नी माता-पिता की देखभाल करते थे। मृतक सब्जी विक्रेता के दामाद राजेंद्र कुमार मौर्य सैनी थाना पहुंचकर ट्रक चालक व क्लीनर के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित प्रार्थना पत्र एफ आई आर दर्ज करने के लिए दिया है। सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही मृतका की पत्नी बेटी दामाद परिजनों ग्रामीणों रो रो कर बुरा हाल है।