सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

एस०ए०पी०टी० के सदस्यों ने पीजीआई चंडीगढ़ के नवनियुक्त निर्देशक प्रोफेसर विवेक लाल को पवित्र श्रीरामचरितमानस भेंट की

आज स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजिकल थेरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ के नवनियुक्त निर्देशक प्रोफेसर विवेक लाल को पवित्र श्रीरामचरितमानस भेंट की गई।

इस मौके पर एसएपीटी इंडिया ने निर्देशक महोदय को हार्दिक बधाई और शुभकामना प्रेषित की व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने कहा कि उन्हे पूर्ण उम्मीद और विश्वास है कि निर्देशक महोदय के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में पीजीआई चंडीगढ चिकित्सा के क्षेत्र में नई बुलंदियों को प्राप्त करेगा एवं भारत के सर्वांगीण विकास में एक अभूतपूर्व योगदान देगा। इस मौके पर हैप्पी शर्मा , शिवम शर्मा , पंकज पाल,रामकृष्ण, महक, संजीवनी आदि एसएपीटी के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।