स्वदेश में विकसित उन्नत किस्म की सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

आज ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से भारत ने स्वदेश में विकसित उन्नत किस्म की सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया । कम से कम ऊँचाई पर आने वाली शत्रु की किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को यह मिसाइल मार्ग में ही मार गिराने में सक्षम है । प्रक्षेपण को देख रहे रक्षा अनुसंधान विकास संगठन डी आर डी ओ के वैज्ञानिकों तथा अधिकारियों ने बताया कि आज की परीक्षण उडान के दौरान इंटरसैप्‍टर के विभिन्‍न मानकों का सत्‍यापन किया गया और वे सभी सफल रहे । इस प्रभावी एंटी-बैलिस्टिक प्रणाली से अमरीका, रूस और इस्राइल के बाद भारत विश्‍व का चौथ ऐसा देश बन गया है, जिसके पास बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली है ।