हिमाचल प्रदेश में 44 सीटें जीतकर भाजपा ने कांग्रेस से सत्ता छीनी

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में 44 सीटें जीतकर कांग्रेस से सत्ता छीन ली है । वहीं कांग्रेस को केवल 21 सीटों से ही सन्तोष करना पड़ा है । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का भी एक उम्मीद्वार राज्य से जीता है ।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह चुनाव जीत गए हैं। जबकि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए हैंवीरभद्र सिंह मंत्रिमंडल के पांच मंत्री चुनाव में हार गए हैं। विभिन्‍न निर्वाचन क्षेत्रों में सत्‍ता विरोधी लहर ने दोनों ही पक्षों को प्रभावित किया है। जिसके चलते न केवल कांग्रेस पार्टी, बल्कि भाजपा के कई कद्दावर नेताओं को चुनाव में हार का सामना करना पडा है। मुख्‍यमंत्री पद के लिए अब भाजपा को नए चेहरे की तलाश होगी और पार्टी में इसके लिए चर्चा शुरू भी हो गई है।