ज़रूरतमंदों को हर हाल में मिलेंगे कंबल प्रदान किए जाएंगे : तहसीलदार दीपक चौधरी

बदायूँ/सहसवान: लगातार पड़ रहे घने कोहरे और ठिठुरन भरी सर्दी से गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए अब तहसील प्रशासन ने मदद के लिए हाथ आगे बढा दिये हैं।

कड़कड़ाती सर्दी में ग्रामीण अंचलों में खुले आसमान के नीचे या झोपड़ी में रात गुजारने वाले लोगों को राहत पहुंचाने के लिए शनिवार को तहसीलदार दीपक चौधरी ने तहसील क्षेत्र के गांव नाधा पहुंचकर नाधा, गोबरा, दियोहरी अमृत, वजीरपुर, चंदपुरा गांव के जरूरतमंद महिला, पुरुषों को कंबल वितरित किए। इस दौरान तहसीलदार दीपक चौधरी ने कहा कि जरूरतमंदों को हर हाल में कंबल प्रदान किए जाएंगे, ठंड से ठिठुर रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें कंबल वितरित कराए जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की मौत सर्दी से न हो सके। यदि फिर भी कोई जरूरतमंद कंबल पाने से वंचित रह गया है तो वह तहसील प्रशासन से संपर्क कर कंबल प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक सुरेश, हल्का लेखपाल ओमप्रकाश, प्रेमसिंह आदि मौजूद रहे।