सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

‘डाइट’ की ओर से विश्व-हिन्दीभाषा-दिवस का आयोजन १० जनवरी को

‘डाइट’ (ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण-संस्थान, प्रयागराज) की ओर से ‘डाइट-सभागार’, सिविल लाइन्स, प्रयागराज मे ‘विश्व-हिन्दीभाषा-दिवस’ का आयोजन आगामी १० जनवरी को पूर्वाह्ण ११ बजे से किया जायेगा। उस आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाषाविज्ञानी-समीक्षक आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय ‘विश्वस्तर पर हिन्दीभाषा की दशा और दिशा’ पर व्याख्यान करेंगे, तदनन्तर शुद्धाशुद्ध हिन्दीशब्द-प्रयोग-विषयक उनकी कर्मशाला आयोजित की जायेगी।

यह सूचना ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण-संस्थान, प्रयागराज के उप-शिक्षानिदेशक एवं प्राचार्य ने दी है।