आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय का देश के समस्त शिक्षित विद्यार्थियों के नाम सन्देश

मेरे प्रिय शिक्षित-सुशिक्षित विद्यार्थीवृन्द!

पिछले माह मैंने ‘मैं भी बेरोज़गार’ को प्रचारित-प्रसारित करने का आह्वान किया था; अब वह रंग ला रहा है।

आप भी ‘मैं भी बेरोज़गार’ का परचम लहराते हुए, केन्द्र और राज्य की आतयायी सरकारों की नींद हराम कर दें।

अपने घर, वाहनों, शिक्षण-संस्थानों, प्रतियोगी परीक्षा करानेवाले संस्थानों, ज़िला-प्रशासन-कार्यालयों, रोज़गार-कार्यालयों, मुख्यमन्त्री-आवास, सार्वजनिक स्थानों आदिक में ‘मैं भी बेरोज़गार’ नामक स्टीकर, पोस्टर आदिक लगाकर सरकारों का ध्यान आकर्षित करना आरम्भ कर दें। इस दौरान किसी भी अवैधानिक कृत्य से दूर रहें।

केन्द्र और राज्य की सरकारों की आँखें खोलने के लिए समूचे देश में हज़ारों की संख्या में सड़कों पर शान्तिपूर्ण; किन्तु प्रभावकारी शक्ति-प्रदर्शन करें; अपना दु:ख-दर्द समवेत स्वर में सार्वजनिक करें; विविध मीडिया के माध्यम से आप अपनी आवाज़ बलन्द करें। आपका वह शान्तिपूर्ण आन्दोलन सरकारों की नींद हराम कर देगा तथा उन्हें आपके भविष्य पर सोचने और विचार करने के लिए बाध्य और विवश भी कर देगा।