अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी का भव्य ऑनलाइन रचनाकार परिचय सम्मेलन सम्पन्न

भवानीमंडी:- अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी द्वारा रविवार को भव्य ऑनलाइन रचनाकार परिचय सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ।

ऑनलाइन सम्मेलन के संयोजक डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने बताया कि रविवार को प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ हुआ परिचय सम्मेलन शाम 3 बजे तक चला। जिसमें परिषद के 35 रचनाकरो ने ऑनलाइन परिचय दिया। रचनाकारों का जन्म शिक्षा सम्मान विशेष रुचियाँ किस विधा में लिखते हैं उनके सम्पर्क का पता ,हाल ही का फोटो सहित कई प्रकार की जानकारियां ऑनलाइन दी गई।ऑनलाइन परिचय सम्मेलन में राजस्थान मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश बिहार सहित कई राज्यों से जुड़े रसहनकारों ने भाग लिया।

भव्य ऑनलाइन परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि रामेश्वर शर्मा , विशिष्ट अतिथि डॉ. शिवशंकर सोनी,राजेन्द्र आचार्य राजन,अरुण कुमार गर्ग भँवर सिंह, राकेश थावरिया,विशेष सानिध्य बलराम निगम,प्रखर कविराज तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश शर्मा ने की।

ऑनलाइन परिचय सम्मेलन में प्रखर कविराज डॉ. राजेश पुरोहित रामप्रीत आनन्द शोभाराम नागर शोभित लल्ला कृपाशंकर सिंफह भैरुलाल नागर राकेश थावरिया राजकुमार टेलर राजेश कुमारी चौरसिया आशारानी जैन राजेन्द्र आचार्य राजन डॉ. शिवशंकर सोनी कवि बन्धु भेरू चौहान महावीर प्रसाद जैन सुनील कुमार राठौर जिया नामा विनोद पावेचा रज्जाक मंसूरी नवाब नागौरी राकेश शर्मा विनोद शर्मा वेणु अरुण कुमार गर्ग बलराम निगम भँवर सिंह कुशवाह अभिषेक जैन लुहाड़िया अब्दुल मलिक खान दिनेश भदौरया डॉ. गीता दुबे शीतल प्रसाद खण्डेलवाल उर्मिला औदिच्य प्रमोद जैन पिन्टू अब्दुल हमीद भारती रामेश्वर शर्मा कवि पूरनमल सेन सगीर सागर प्रमुख हैं।

ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का शानदार संचालन डॉ. राजेश पुरोहित ने किया।