मोदी-सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं

★ आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय

कोरोना-काल में देशवासियों की आमदनी के स्रोत ‘न्यू इण्डिया की निर्मम मोदी-सरकार’ खा चुकी है; उस पर सरकार अपने राजस्व में वृद्धि कराने के लिए लगातार पेट्रोल-डीज़ल के मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी करवाती आ रही है। अब लगभग १०० रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के दाम किये जा चुके हैं। महँगाई देशवासियों के जीवनस्तर को खोखला करती जा रही है। यह सरकार नितान्त निकृष्ट और अमानवीय कृत्यों में लगी हुई है। इस अपरिपक्व और अदूरदर्शी मोदी-सरकार की कार्यप्रणाली प्रश्नों के घेरे में आ चुकी है। अब देश के हर कोने से मोदी-सरकार की विद्रूपतामयी खोखली नीतियों के विरुद्ध क्रान्ति का स्वर उठना चाहिए।

(सर्वाधिकार सुरक्षित– आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज; ६ जून, २०२१ ईसवी।)