राष्‍ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया वार्षिक उद्घाटन

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल राष्‍ट्रपति भवन के मुगल गार्डन के वार्षिक उद्यानोत्‍सव का उद्घाटन किया। मुगल गार्डन आम जनता के लिए छह फरवरी से नौ मार्च तक प्रत्‍येक सोमवार छोडकर सुबह साढे नौ बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा। मुगल गार्डन में इस वर्ष का मुख्‍य आकर्षण ट्यूलिप की तरह बल्‍ब के आकार के फूल हैं।

रंग बिरंगे 135 किस्‍म के गुलाब के फूलों के अलावा, ट्यूलिप की तरह बल्‍ब के आकार के फूल मुख्‍य आकर्षण के केन्‍द्र होंगे। आठ प्रजातियों के अलग-अलग रंगों वाले ट्यूलिप फूलों के लगभग दस हजार पौधों को नीदरलैंड से आयात किया गया है जो मुगल गार्डन की शोभा बढा रहे है इसके अलावा 70 किस्‍म के मौसमी फूलों और 33 जडी बूटियों के पौधे भी लगाए गए हैं। राष्‍ट्रपति भवन में हर साल आयोजित होने वाले इस उद्यानोत्‍सव का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। पिछले साल की तरह इस बार भी कैक्‍टस को पौधों के लिए एक अलग कोना बनाया गया है। आम लोग राष्‍ट्रपति भवन के 35 नंबर गेट से मुगल गार्डन में प्रवेश कर सकते हैं।