भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को हड़ताल पर कहना सरासर ग़लत : मनीषा सक्‍सेना

 दिल्‍ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने स्‍पष्‍ट किया कि यह कहना सरासर ग़लत और आधारहीन है कि वे हड़ताल पर हैं। आई ए एस एसोसिएशन की मनीषा सक्‍सेना ने कहा कि कोई अधिकारी हड़ताल पर नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि आई ए एस अधिकारी पूर्ण रूप से गैर-राजनीतिक और तटस्‍थ हैं और वे केवल कानून के प्रति जिम्‍मेदार हैं।

वहीं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा-आईएएस के अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्‍चित करेंगे। एक बयान में मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों से चुनी हुई सरकार का बहिष्‍कार बंद करने, काम पर लौटने और मंत्रियों के साथ बैठकों में शामिल होने की अपील की। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को बिना किसी दबाव या भय के काम करना चाहिए।