आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय का वर्धा मे व्याख्यान २६ फ़रवरी को

भाषाविज्ञानी एवं समीक्षक प्रयागराज के आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय को हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग की ओर से आयोजित वर्धा (महाराष्ट्र) के द्विदिवसीय (२५-२६ फ़रवरी) ७४वें राष्ट्रीय अधिवेशन मे विशिष्ट वक्ता के रूप मे आमन्त्रित किया गया है।

आचार्य २६ फ़रवरी को ‘राष्ट्रभाषापरिषद्’ के अन्तर्गत ‘शान्ती भवन, सेवाग्राम’, वर्धा के सभागार मे ‘विभिन्न प्रौद्योगिक-क्षेत्रों मे हिन्दीभाषा की गरिमामयी उपस्थिति’ विषय पर अपना व्याख्यान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि हिन्दीभाषा के शुचितापूर्ण उत्थान के लिए समर्पित आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय इससे पूर्व सम्मेलन की ओर से अहिन्दीभाषाभाषी राज्यों मे आयोजित कई अधिवेशनो मे व्याख्यान कर चुके हैं, जिनमे शान्तिनिकेतन, पुरी, शिलांग, तिरुपति, भुज, ईटानगर, मुम्बई, सोलन आदिक सम्मिलित हैं। इनके अतिरिक्त वे देश-देशान्तर मे आयोजित गरिमापूर्ण अन्तरराष्ट्रीय आयोजनो मे मुख्य भूमिका मे आमन्त्रित किये जाते रहे हैं।