हरियावां पावर हाउस के कर्मचारियों की लापरवाही से जनता परेशान

अनीश सिंह :

जनपद हरदोई के राभा पावर हाउस की जनता का आरोप है की बिजली कटौती से हरियावां सब स्टेशन के कर्मचारी जनता को परेशान कर रहे है ।

33kv लाइन मन्नापुरवा से हरियावां सब स्टेशन होते हुए राभा सब स्टेशन पर आती है । 33 kv राभा सब स्टेशन की जनता व कर्मचारियों का कहना है कि मन्नापुरवा की सप्लाई चालू रहेती है । लेकिन हरियावां के कर्मचारियों की मनमानी से 4 चार घण्टे सप्लाई बाधित रहती है । विद्युत विभाग इनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करें ।

2 जुलाई रात्रि 12:00 बजे इन लोगों ने 1 घंटे लाइन बाधित रखी । पत्रकार हेल्पलाइन जिला अध्यक्ष जुबेर खान ने काफी समय तक इंतजार किया । इसके बाद में फिर तकरीबन 2:00 बजे राभा सब स्टेशन पर फोन किया तो वहां से पता लगा कि ममेन सप्लाई नहीं है । जुबैर ख़ान ने फोन कर मन्ना पुरवा सब स्टेशन पर बात की तो पता चला कि वहां से सप्लाई चालू है । हरियावां से ही सप्लाई बंद थी । जब राभा सब स्टेशन के कर्मचारियों ने हरियावां पावरहाउस पर बात की फिर 33kv की सप्लाई चालू की गयी । इस तरह की घटनाएं रोज घटती है । यहां राभा सब स्टेशन पर 3 फीडर है और सभी फीडर से जुड़ी जनता में काफी गुस्सा देखने को मिला ।