पब्लिक शिक्षा निकेतन ने फिर मारी बाजी दिया नगर को टॉपर

रामू बाजपेयी :

लगातार आठ सालों से नगर को टॉपर देकर बनाया रिकॉर्ड


पाली (हरदोई)- शनिवार को उत्तर प्रदेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे कामयाबी पाकर खुशी से चमक उठे। नगर के पब्लिक शिक्षा निकेतन के एक छात्र ने पाली नगर में टॉप करके सफलता का परचम लहराया है ।

शनिवार को जैसे ही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित हुआ वैसे ही पब्लिक शिक्षा निकेतन में पढ़ने वाले नगर के प्रियांशु मिश्रा का घर खुशी से चहक उठा ।

नगर के मोहल्ला खारा कुआं निवासी दिव्य प्रकाश मिश्र के बेटे प्रियांशु मिश्र ने हाईस्कूल की परीक्षा में 523 अंक पाकर पाली नगर में टॉप किया है। प्रियांशु और उसके परिवार की यह खुशी तब और भी ज्यादा बढ़ गई जब प्रियांशु के भाई दिव्यांशु मिश्र ने भी नगर की टॉपर लिस्ट में तीसरा स्थान बनाया और 517 अंक प्राप्त किये। इसके अलावा विद्यालय की छात्रा वैष्णवी चौहान ने 505 अंक प्राप्त करके बालिका वर्ग में नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

प्रियांशु व दिव्यांशु की कामयाबी पर उसके परिजन ही नहीं गुरुजन भी काफी प्रफुल्लित दिखे। सभी ने उन्हें सफलता पर बधाई दी और मिठाई खिलाई। पब्लिक शिक्षा निकेतन के छात्र प्रियांशु व दिव्यांशु को साथी, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने घर जाकर उनकी कामयाबी पर शुुुुुभकामनाएं दी। छात्रों ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया ।

आपको बता दें कि जानकारी देते हुए पब्लिक शिक्षा निकेतन के विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि विद्यालय पिछले आठ सालों से नगर को टॉपर देता आ रहा है । उन्होंने कहा हम अपनी इस कोशिश को निरन्तर जारी रखने का प्रयास करेंगे।

वहीं नगर के कासिम अली खां जनता इंटर कॉलेज के छात्र मोहम्मद सोहेल ने 519 अंक प्राप्त करके नगर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिससे विद्यालय के अध्यापकों व उनके परिजनों के बीच खुशी की लहर है।

इस सम्बंध में जब मोहम्मद सोहेल से बात की गई तब उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया ।