ट्रेन के एसी कोच में लगी आग, मची अफरा-तफरी, कोई हताहत नहीं

कछौना (हरदोई): बालामऊ जंक्शन से हरदोई की तरफ लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर ट्रेन अवध-आसाम एक्सप्रेस (15909) के एसी कोच में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। रेल कर्मियों की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। कोई भी यात्री हता-हत नहीं हुआ। लगभग 1 घंटे बाद ट्रेन को पुनः चलाया जा सका।

 

बताते चलें कि अवध-आसाम एक्सप्रेस (15909) बालामऊ स्टेशन से 11:31 पर चली जो स्टेशन से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर गेट नंबर 259 सी बरवा सरसन्द के पास लगभग 11:40 पर पहुंची जहां पर मोटर में खराबी होने के कारण आग की चिंगारी फूट पड़ी लोग भयभीत होकर शोर मचाने लगे, चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका जा सका। लोग अफरा-तफरी में ट्रेन से कूदने लगे। गार्ड व गेटमैन ने स्टेशन अधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी दी जिस पर तकनीकी सहायक टीम भेजकर वैकल्पिक मोटर को चालू कराकर गाड़ी को लगभग 1 घंटे बाद चलाया जा सका। जिस दौरान गरीब रथ 12203 को बालामऊ स्टेशन पर रोका गया। एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।


रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता