राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर ग्राम सभाओं में हुई बैठकें

  • विकास, अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति किया गया जागरूक ।

कछौना (हरदोई) – मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकासखंड कछौना की सभी ग्राम सभाओं में बैठकें आहूत हुई l बैठक में ग्राम सभा के विकास, शिक्षा, अधिकार व अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता व महिला सशक्तिकरण पर चर्चा हुई l

मंगलवार को अवसर था राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का, इस अवसर पर विकासखंड कछौना की सभी ग्राम सभाओं में बैठकों का आयोजन किया गया l जिसमें ग्राम साथियों, रोजगार सेवकों सेक्टर अधिकारी, नामित नोडल अधिकारी व ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा के विकास पर चर्चा की l आजादी के 71 वर्ष बाद भी ग्राम पंचायतों के पास अपने कार्यालय भवन नहीं है l ग्राम पंचायत समितियां केवल कागजों पर ही संचालित है l कई गांव अभी भी मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य से वंचित हैं l सरकारी योजनाएं जमीनी स्तर पर सही ढंग से क्रियान्वित नहीं हो पा रही हैं l बैठक में बताया गया कि भारत गाँव मे बसता है,और हम सभी को अपने गाँवों के विकास के लिये सदैव सक्रिय और सशक्त रहना होगा l हम सभी की सक्रियता के कारण ही गांव में अच्छा परिवर्तन आ सकता है l हमारी संकल्प शक्ति यदि मजबूत हो और अगर हम इस पर बल दें तो हम सच्चे अर्थ में इस व्यवस्था( पंचायती राज) को अपने गांव के विकास के लिए परिवर्तित कर सकते हैं l यदि हम सभी सक्रिय नहीं हुए तो महात्मा गांधी का ग्राम स्वराज्य का सपना कभी भी सरकार नहीं हो पाएगा l बैठक में वर्तमान समय में महिलाओ के लिये उत्पन्न असुरक्षा पर भी चर्चा हुयी l सरकार महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रही है और हमारे देश की बहू बेटियां आज भी पूर्णतया सुरक्षित नहीं है l