बिजली चोरी पर अंकुश के लिए प्रदेश में विजिलेंस टीम की संख्या 33 से 88

बिजली चोरी राष्ट्रीय अपराध है। इस पर अंकुश के लिए प्रदेश में विजिलेंस टीम की संख्या 33 से बढ़ाकर 88 की गई है। बिजली चोरी की सूचना देने वालों व चोरी पकड़ने वाली टीम को बतौर प्रोत्साहन कंपाउंडिंग फीस की 10-10% राशि दी जा रही है। सभी जिलों में बिजली थाने भी शुरू किए जाएंगे। मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है। इसे केंद्र और राज्यों की सरकारों ने भी माना है। सरकार ने 10 महीनों में 26 लाख से ज्यादा बिजली कनेक्शन देने और 51 हजार से ज्यादा मजरों को रोशन करने का काम किया है।