हरदोई– पिहानी में चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे अंग्रेजी शराब और बीयर शॉप में लाखों पर हाथ साफ़ कर दिया। हद तो तब हो गयी जब मौका-ए-वारदात के रूबरू होने पर पता चला कि चोरों ने वहीं बैठ कर बड़े इत्मिनान के साथ जाम टकराये और लाखों की नकदी, अंग्रेजी शराब और बीयर समेट कर चलते बनें। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन करने में जुट गई है।
कस्बे में हामिद अली इंटर कालेज के सामने अंग्रेजी शराब और बीयर शॉप है। उसी के बगल में पुलिस की पिकेट भी तैनात रहती है। बात शुक्रवार रात की है। पिहानी पुलिस की नाक में दम किये शातिर चोरों ने पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस को धता पढ़ाते हुए पड़ोस की एक दुकान का शटर तोड़ कर अंग्रेजी शराब और बीयर शॉप में घुस गए। उन चोरों ने वहां से 1.14 लाख की अंगरेजी शराब और 65 हज़ार रुपये की बीयर समेट ली। साथ ही लाखों की नकदी भी पार कर दी। शातिर चोर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गये। मनबढ़ चोरों के हौसले का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बेखौफ होकर वहां जाम भी टकराये। मौके पर बीयर के खाली पड़े कैन इस बात का सबूत हैं। शनिवार की सुबह जब वहां आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और पड़ोस की दुकान का शटर टूटा हुआ देखा, तब उन्होंने संचालक शिब्बू गुप्ता को सारी बात बतायी। दरअसल शिब्बू गुप्ता अपनी बहन के यहां पीलीभीत गया हुआ था। इसका पता होते ही एसआई मोहम्मद अज़ीम मौके पर पहुंचे और गहराई से सारी छानबीन की।
अंगरेजी शराब और बीयर शॉप में हुई लाखों की चोरी को लेकर पुलिस की चौकसी पर सवाल उठ रहे हैं। बताते हैं कि वैसे तो पिकेट में चार जवानों की ड्यूटी रहती है, लेकिन वहां दो जवान ही ड्यूटी पूरी करते हैं। साथ ही लोगों का ऐसा भी कहना है कि पिकेट पर मुस्तैद जवान मुस्तैदी कम और मस्ती में ज़्यादा रहते हैं। शायद यही वजह है कि चोरों ने बड़े इत्मिनान से कारगुजारी को अंजाम दिया और पुलिस को कानो-कान भनक तक नहीं लगी।