‘बालरस-रंग-बड़ों के संग’ का आयोजन १३ नवम्बर को

‘सर्जनपीठ’ की ओर से ‘बालरस-रंग-बड़ों के संग’ के अन्तर्गत ‘बाल-दिवस’ की पूर्व-सन्ध्या मे ‘बाल-साहित्य : ह्रास की ओर’ विषय पर ‘सारस्वत सभागार’, लूकरगंज, प्रयागराज मे १३ नवम्बर को अपराह्ण ४ बजे से एक बौद्धिक परिसंवाद का आयोजन किया जायेगा, जिसमे बालसाहित्यकार, समीक्षक तथा शिक्षिका-शिक्षकवर्ग की सक्रिय भागीदारी रहेगी।