साहित्य संगम संस्थान के काव्यमेध वार्षिकोत्सव तिनसुकिया में साहित्यकारों का सम्मान

भवानीमंडी:-संगम समाचार एजेंसी के संवाददाता ने साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री राजेश पुरोहित जी बात की, पुरोहित जी ने बताया कि साहित्य संगम संस्थान की शाखा असम द्वारा देश के सूदूर पूर्वाचंल में राष्ट्रीय साहित्य संगम संस्थान का चौथा वार्षिकोत्सव समारोह 2 जून को तिनसुकिया में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्री रामावतार बिरारंजका निश्छल जी एवं संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय श्री राजवीर सिंह मंत्र जी के करकमलो से साहित्यकारों को साहित्य रत्न सम्मान सेएवं विद्या वाचस्पतिकी सम्मान से सम्मानित किया गया।

इक्यावन साहित्यकारों को ,योग्यता के आधार पर,
साहित्य रत्न सम्मान से तथा विद्या वाचस्पतिकी मानद उपाधि से पांच साहित्य कारों को सम्मानित किया गया । जिसमें खरगोन म०प्र० के
डॉ.कैलाश मंडलोई कदंब जी , प्रयागराज उ०प्र० की डॉ सरिता श्रीवास्तव जी , लखनऊ उ० प्र० की डॉ कुमुद श्री वास्तव “कुमुदनी “ जी, जयपुर राजस्थान के डॉ रिखब चन्द राँका “कल्पेश” जी, तिनसुकिया असम की डाँ ऋतु गोयल “सरगम” जी को मांनिद उपाधि प्रदान की गई।